समस्तीपुर: विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के गढ़सिसई चौक पर रविवार की शाम पुलिया निर्माण के लिए बने गड्ढे में गिरने से साइकिल सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान स्थानीय निवासी गौरी दास के पुत्र अमरजीत कुमार के रूप में हुई. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क के चौड़ीकरण कार्य कर रहे ठेकेदार के विरोध में प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया. इसके कारण छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन घंटों बाधित रहा. इससे सड़क किनारे वाहनों की कतार लग गयी. जानकारी के मुताबिक गढ़सिसई राम जानकी मेडिकल हॉस्पिटल सरायरंजन-मुख्य सड़क की चौड़ीकरण कार्य कराया जा रहा है. गढ़सिसई चौक के निकट बीच सड़क पर पुलिया निर्माण को लेकर गहरा गड्ढा खोदा गया था. जिसे सड़क बना रहे ठेकेदार ने खुला छोड़ रखा था. रविवार की संध्या साइकिल से मनियारपुर से घर लौट रहे अमरजीत कुमार अंधेरा होने के कारण खुले गड्ढा में गिर पड़ा. इससे मौके पर उसकी मौत हो गई थी. सड़क जाम कर रहे लोगों का आक्रोश गड्ढे को खुला छोड़ जाने को लेकर सड़क निर्माण करा रहे संवेदक पर था. जहां काफी मशक्कत बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों व पुलिस के प्रयास से आक्रोशित लोगों को शांत कर चार घंटे बाद सड़क जाम समाप्त कराया. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराते हुए घरवाले को सौंप दिया. साथ ही आवेदन पर घटना की प्राथमिकी दर्ज की है. छानबीन की जा रही है.