समस्तीपुर : ताजपुर प्रखंड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल गुरुवार को साइबर सुरक्षा संवाद छात्र छात्राओं को जागरूक करने के लिए आयोजित किया गया. संवाद कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन डीएसपी मुख्यालय अमित कुमार ने कहा कि साइबर सुरक्षा दैनिक जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, चाहे आप सार्वजनिक वाईफाई हॉटस्पॉट से जुड़ रहे हों या घर पर सोशल मीडिया पर स्क्रॉल कर रहे हों. साइबर सुरक्षा सूचना प्रौद्योगिकी और ऑनलाइन उपयोग के कई अलग-अलग हिस्सों को कवर करती है. फिशिंग से लेकर पायरेसी तक, जानने के लिए बहुत कुछ है. भारत डिजिटल प्रौद्योगिकियों के लिये सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक है, जो अपने डिजिटल इंडिया मिशन को साकार करने की दिशा में सरकार के प्रयासों को बढ़ावा दे रहा है. साइबर अपराध, जिसे कंप्यूटर अपराध भी कहा जाता है, कंप्यूटर का उपयोग एक उपकरण के रूप में अवैध उद्देश्यों के लिए किया जाता है, जैसे धोखाधड़ी करना, चाइल्ड पोर्नोग्राफी में तस्करी और बौद्धिक संपदा की चोरी करना या गोपनीयता का उल्लंघन करना. साईबर थाना के अपर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने कहा कि साइबर सुरक्षा हर किसी के लिए एक आवश्यक चिंता बन गई है. व्यक्तियों से लेकर व्यवसायों तक, हमारे डेटा और ऑनलाइन उपस्थिति की सुरक्षा करना महत्वपूर्ण है. दुर्भाग्य से, साइबर खतरे लगातार विकसित हो रहे हैं, जिससे आगे रहना चुनौतीपूर्ण हो गया है. लेकिन पुलिस प्रशासन लगातार प्रयास कर अंकुश लगाने की कोशिश कर रही है. इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार व मनोज कुमार ने कहा कि जागरूक बने और फिशिंग ईमेल, टेक्स्ट और कॉल बहुत विश्वसनीय हो सकते हैं, इसलिए सतर्क रहना महत्वपूर्ण है. कभी भी अज्ञात प्रेषकों के लिंक पर क्लिक न करें या अटैचमेंट न खोलें. कोई भी कार्रवाई करने से पहले हमेशा प्रेषक के ईमेल पते और वेबसाइट यूआरएल की दोबारा जांच करें. अगर कभी भी कोई साईबर अपराध के शिकार हो तो 1930 पर इसकी सूचना अवश्य दें.निदेशक मसूद हसन ने आज हमारे रोजमर्रा के जीवन में भी साइबर सुरक्षा की प्रासंगिकता लगातार बढ़ रही है. डिजिटल उपभोक्ताओं को यह समझने की जरूरत है कि हम एक बड़ी साइबर सुरक्षा श्रृंखला से जुड़े हुए हैं. देश की साइबर सुरक्षा श्रृंखला की हर कड़ी को मजबूत बनाना होगा. हमें सुनिश्चित करना है कि हम साइबर सुरक्षा श्रृंखला की कमजोर कड़ी ना बनें. साथ ही, साइबर सुरक्षा को हम जीवन जीने के एक तरीके के रूप में अपनाएं. मौके पर सभी शिक्षक, अभिभावक व छात्र मौजूद थे.