सामा खेले गेली चकवा भैया अंगना…

समस्तीपुर : राजकीय विद्यापति समारोह में गुरूकुल सीनियर सेकेंड्री स्कूल मलकलीपुर, विद्यापतिनगर के छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रस्तुति देकर उपस्थित श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया. प्राचार्य मनोज कुमार ने बताया कि रक्षाबंधन और भैया दूज की तरह सामा चकेवा भी भाई बहन के पवित्र प्रेम का प्रतीक पर्व है. छोटी-छोटी बच्चियों के साथ ही उम्रदराज महिला साथ-साथ इसे उल्लास से मनाती है. इस पर्व में बहनें पारंपरिक गीत गाती हैं. सामा-चकेवा व चुगला की कथा को गीतों के रूप में प्रस्तुत करती हैं. इसी पर आधारित नृत्य व गीत छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया. सामा खेले गेली चकवा भैया अंगना कनिया भौजी देलिन लूलू आईन, सामा-चकेवा की ऐ गीत इस खेल त्योहार की प्रसिद्ध गीत है. जिला प्रशासन की ओर से एसडीओ दलसिंहसराय प्रियंका कुमारी ने प्रशस्ति पत्र देकर छात्राओं को सम्मानित किया.

error: Content is protected !!