समस्तीपुर : 15 जनवरी मकर संक्रांति का दिन इस बार के ठंड के मौसम का सबसे सर्द दिन रहा. पूरे दिन सूर्य नहीं निकला. सूर्य बादल और कोहरे के आगोश में छिपा रहा. सुबह पूरा जिला घने कोहरे के आगोश में रहा.लोग पूरे दिन जगह-जगह अलाव जलाकर ठंड से बचने की कोशिश में डटे रहे. सड़कों पर आम दिनों की तरह भीड़-भाड़ नहीं दिख रही थी. सुबह कोहरे के कारण वाहन चालकों को बहुत परेशानी हुई. चालक धीमी रफ्तार में वाहन चला रहे थे.लोग पूरे दिन अपने घरों में रजाई व कंबल में दुबके रहे. बहुत जरूरी काम वाले व कामकाजी लोग ही घर से बाहर निकले.डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय,पूसा के जलवायु परिवर्तन पर उच्च अध्ययन केन्द्र के जारी द्वारा जारी मौसम रिपोर्ट के मुताबिक आज का अधिकतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य तापमान से 10.6 डिग्री सेल्सियस कम रहा.हालांकि न्यूनतम तापमान ने थोड़ी राहत दी. न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. पूरे दिन 7.5 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़तार से पछिया हवा चलती रही. पूरे दिन को कोल्ड डे की स्थिति बनी ही रही. शाम होते ही कनकनी और चरम पर पहुंच गयी.ठंड के कारण बीमार, बूढ़े, गरीब और असहाय लोगों को बहुत परेशानी हो रही है. वहीं पशुपालक भी परेशान हैं. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय,पूसा के मौसम वैज्ञानिक डॉ. सत्तार ने पशुपालकों को सुझाव दिया है कि तापमान में आयी गिरावट को देखते हुये वे दुधारू पशुओं के रखरखाव एवं खान-पान पर विशेष ध्यान दें.हरे एवं शुष्क चारे के मिश्रण के साथ नियमित रूप से 50 ग्राम नमक, 50 से 100 ग्राम खनिज मिश्रण प्रति पशु एवं दाना खिलायें.