समस्तीपुर : सागरमाला परियोजना के तहत सामुदायिक जेट्टी व रो-रो टर्मिनल निर्माण से संबंधित जिला स्तरीय हितधारकों की बैठक हुई. अध्यक्षता अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी ने की. इस परियोजना की परिकल्पना प्रधानमंत्री की अर्थ गंगा परियोजना के मॉडल की तर्ज पर की गयी है,ताकि सामुदायिक जेट्टी की स्थापना कर गंगा नदी के तटवर्ती इलाकों में सामाजिक, आर्थिक और समावेशी विकास किया जा सके. बताते चले कि जिले के मोहनपुर प्रखंड के धरणीपट्टी पंचायत में गंगा नदी के किनारे जेट्टी के प्लेटफार्म पर आजीविका के लिए यात्रा कर रहे छोटे-छोटे नावों, जहाजों इत्यादि के रुकने के लिये और माल व उत्पादों के जलीय परिवहन के लिये सहायक बुनियादी अवसंरचना की सुविधा उपलब्ध कराना इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य है. जेट्टी का निर्माण पूर्ण होने के उपरांत इसे जिला परिवहन कार्यालय को हस्तांतरित कर दिया जायेगा. जेट्टी का निर्माण व अन्य सुविधाएं टिकट घर, शौचालय, पेयजल तथा पहुंच पथ निर्माण हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया. इस परियोजना को स्थानीय पर्यटन एव गंगा दर्शन के रूप में भी विकसित किया जाएगा तथा परियोजना को 26 जनवरी 2024 तक पूर्ण कर लिया जाएगा.