पाश्चात्य संस्कृति का देश के युवाओं पर पड़ रहा बुरा प्रभाव

समस्तीपुर : शहर के ताजपुर रोड स्थित सेंट्रल पब्लिक स्कूल में वर्तमान युवा पीढ़ी एक गैर जिम्मेदार और दिग्भ्रमित पीढ़ी विषयक जिला स्तरीय सीबीएसई वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के केन्द्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, डीएवी पब्लिक स्कूल, सेंट मेरीज स्कूल, होली मिशन हाई स्कूल सहित बीस सीबीएसई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने भाग लिया. उद्घाटन स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन व डीसीएलआर प्रियंका कुमारी ने किया. श्री शाहीन ने कहा कि पाश्चात्य संस्कृति का प्रभाव देश के युवाओं को गर्त की दिशा में ले जा रहा है. हर हाथ में मोबाइल और इंटरनेट कनेक्शन होने से युवा तो दिग्भ्रमित हो ही रहे हैं. छोटे बच्चों पर भी बुरा असर हो रहा है. डीसीएलआर प्रियंका कुमारी ने कहा कि संसार में मानव परमात्मा की प्रमुख व खूबसूरत कलाकृति है तथा मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है. मानव होने के नाते हम कुछ ऐसी मानवीय संवेदनाओं, आवश्यकताओं, अपेक्षाओं व धारणाओं के सूत्र में बंधे हुए हैं, जिसका कोई कानूनी, शास्त्रीय, धार्मिक या जातीय प्रतिबंध न होते हुए भी हमारे निजी, सामाजिक, पारिवारिक और राष्ट्रीय जीवन से सीधा सरोकार है. निदेशक सह प्राचार्य मो. आरिफ ने सम्मिलित छात्र छात्राओं को बताया कि वाद-विवाद एक संगठित कार्यक्रम है, जहां प्रतिभागी अपने तर्क प्रस्तुत करते हैं या दो अलग-अलग दृष्टिकोणों से किसी विषय पर चर्चा करते हैं. बहस में भाग लेने का मुख्य उद्देश्य दूसरों को अपने दृष्टिकोण के बारे में समझाना है. बहस तब समाप्त होती है जब दोनों प्रतिभागी एक ही विषय पर सहमत होते हैं या जब प्रतिभागियों में से किसी एक के तर्क को दूसरे प्रतिभागी की तुलना में अधिक मजबूत माना जाता है. यदि आप वाद-विवाद में अच्छा बनना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले अपने संचार और पारस्परिक कौशल में सुधार करना चाहिए. विभिन्न विद्यालयों से आये युवा वक्ताओं ने विषय के पक्ष-विपक्ष में बहुत ही प्रभावी शैली और हिंदी और अंग्रेजी भाषा में अपने अकाट्य तर्को व सारगर्भित तथ्यों और दर्शकों द्वारा पूछे गये प्रश्नों के त्वरित उत्तर से पूरे सदन को कई बार ताली बजाने पर मजबूर कर दिया. संचालन सीपीएस के वरिष्ठ शिक्षक जितेंद्र झा, तन्मय चटर्जी, अभिषेक लाल और लक्ष्मी भट्टाचार्या ने किया. टीम प्रतिस्पर्धा में डीएवी स्कूल के सोनम श्री और तनिष्का सिंह और पब्लिक सेंट्रल स्कूल खालिसपुर के आस्था श्री और भावना झा संयुक्त रूप से प्रथम, आदया कश्यप और आर्यन राज होली मिशन द्वितीय व सैफी अरशद और कृष सेंट मेरीज तृतीय स्थान प्राप्त किया. व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में प्रिंस कुमार जेपी सेंट्रल और भावना झा पब्लिक सेंट्रल स्कूल खालिसपुर विजेता रहे. सभी विजेताओं को पांच-पांच हजार कैश प्राइज, ट्राफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. अंत में सीपीएस के सह निदेशिक शहमीना आरिफ ने सदन को डिबेट का महत्व बताते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया.

error: Content is protected !!