समस्तीपुर: दलसिंहसराय शहर के डैनी चौक स्थित एक होटल में गुरुवार को भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय समस्तीपुर द्वारा मेगा ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि जेनरल मैनेजर साऊथ बिहार नेटवर्क शैलेन्द्र सिंह तरागी, डीजीएम पटना जोन के तरुण कुमार सक्सेना व एसपीएम जीविका पुष्पेंद्र तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया. अतिथियों का स्वागत बैंक अधिकारियों ने मिथिला विधिविधान से किया. शिविर में जीविका व बैंक के ग्राहकों के बीच ऋण का वितरण किया गया. जिसमें जीविका को 10 करोड़ का चेक दिया गया. पीएम रोजगार योजना, किसान समृद्धि योजना, रूरल गोदाम सहित विभिन्न योजना के तरह ग्राहकों के बीच 3 करोड़ 50 लाख का ऋण वितरण किया गया. इस दौरान श्री तरागी ने कहा कि बैंक और भारत सरकार हर एक जरूरतमंद व्यक्ति को ऋण उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है. भारत सरकार की जन-धन योजना सहित कई योजनाओं से लोगों को लाभ मिल रहा है. एसबीआई गरीब, किसानों, महिलाओं को बढ़ावा देने का काम करती है. इसी को लेकर आज जिला स्तरीय ऋण शिविर का आयोजन किया गया है. वहीं तरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि शिविर में महिलाओं की भीड़ बता रही है कि एसबीआई बेहतरीन कार्य कर रही है. मौके पर नाबार्ड के एमडीएम अभिनव कृष्णा, समस्तीपुर रिजनल मैनेजर वीरेंद्र कुमार, दलसिंहसराय के चीफ मैनेजर उमेश कुमार, लाभुक चांदनी कुमारी, भारती देवी, अन्नू कुमारी, राहुल कुमार, कृष्ण कुमार दास, आरके कुमार झा, कुमारी पुष्पलता मौजूद थे.