समस्तीपुर : अब जिले के सभी स्कूलों में मैट्रिक-इंटर की सेंटअप परीक्षा के बाद छात्र-छात्राओं के लिए विद्यालयों में प्रिपरेटरी या रिफ्रेशर या रेमेडियल क्लास का संचालन होगा. इसमें बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए हर दिन विषयवार मॉडल टेस्ट होगा. सभी स्टूडेंट्स को प्रिपरेटरी क्लास में उपस्थित होना अनिवार्य होगा. ऐसा नहीं करने पर में बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड से वंचित होना पड़ेगा. विद्यालय बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए बाजार में उपलब्ध गेस पेपर, मॉडल प्रश्न-पत्र व गाइड अपने छात्र कोष/विकास कोष से क्रय कर सकते हैं. जहां राशि नहीं है, वहां डीईओ अनुश्रवण मद में उपलब्ध राशि से पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराने की व्यवस्था करेंगे. सेंटअप परीक्षा के बाद की अवधि में कक्षाओं का संचालन किया जायेगा. जिससे छात्र-छात्राओं को काफी लाभ मिलेगा. वही पहली से आठवीं के बच्चों के लिए अब हर शनिवार को वीकली टेस्ट होगा. शनिवार को अवकाश होने की स्थिति में सोमवार को इसका आयोजन होगा. इसमें पिछले एक सप्ताह के दौरान वर्ग में पढ़ाए गए पाठ्यक्रम से 10 सवाल शिक्षक बोर्ड पर लिखेंगे. एक अलग से बनाई गई कॉपी में बच्चे इसका जवाब लिखेंगे. स्कूल निरीक्षण में अधिकारी इसकी जांच भी करेंगे. 10 वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के लिए बोर्ड परीक्षा की तर्ज पर प्रत्येक सप्ताह मॉक परीक्षा होगी. इसके लिए ओएमआर की छपाई का खर्च विद्यालय की ओर से विकास कोष, छात्र कोष से किया जायेगा. इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने डीईओ को निर्देश जारी किया गया है. जिले के हाई व इंटर स्कूलों में नौवीं और ग्यारहवीं की मासिक परीक्षा 26 दिसंबर से शुरू होगी. नौवीं की परीक्षा 28 दिसंबर तक चलेगी. परीक्षा बिहार बोर्ड के पैटर्न पर ली जायेगी. यह परीक्षा जिले के हाई व इंटर स्कूलों में एक साथ होगी. परीक्षा की विभागीय तैयारी पूरी करने की कवायद की जा रही है. परीक्षा में करीब 56 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे. बिहार बोर्ड की ओर से घोषित कार्यक्रम के तहत यह परीक्षा हो रही है. नौवीं व ग्यारहवीं की परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से शुरू होगी और 11 बजे तक चलेगी जबकि दूसरी पाली की परीक्षा सुबह 11.30 से शुरू होगी और दोपहर एक बजे तक चलेगी. नौवीं की परीक्षा में पहले दिन पहली पाली में मातृभाषा की परीक्षा होगी. दूसरी पाली में द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा ली जायेगी. वहीं ग्यारहवीं की पहले दिन की परीक्षा पहली पाली में भौतिकी, उद्यमिता,दर्शन शास्त्र एवं गणित की परीक्षा ली जायेगी. वहीं दूसरी पाली में रसायन शास्त्र, एकाउंटेंसी व राजनीति शास्त्र की परीक्षा ली जायेगी. ग्यारहवीं की परीक्षा चार जनवरी तक चलेगी. नौवीं व ग्यारहवीं की मासिक परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों की अपने स्कूल में 75 फीसदी उपस्थिति जरूरी होगी. स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति 75 फीसदी अनिवार्य कर दिया गया है.