शाहपुर पटोरी में विकास की बहुत सारी योजनाओं की शुरुआत शीघ्र होगी : डीआरएम

समस्तीपुर : सोनपुर के डीआरएम विवेक भूषण सूद ने शाहपुर पटोरी रेलवे स्टेशन के परिसर में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया. मुख्य रूप से डीआरएम तकनीकी रूप से बेकार पुराना ओवर ब्रिज को तोड़वाने आये थे. अपनी देखरेख में उन्होंने ओवर ब्रिज को तुड़वाया. प्रेस वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि पटोरी में विकास की बहुत सारी योजनाओं की शुरुआत शीघ्र होगी. शाहपुर पटोरी को अमृत भारत रेलवे स्टेशन के तहत विकसित किया जायेगा. जिसमें बड़ा वाहन पड़ाव, सुंदर पार्क, सुविधा युक्त भवन, नया ओवर ब्रिज जो दोनों तरफ के सड़क को जोड़ने वाला होगा, उसे जल्द बनाया जायेगा. नया टिकट काउंटर का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि रेलवे क्रॉसिंग संख्या 22 चंदन चौक एवं 24 एएनडी कॉलेज के निकट पर आरओबी बनाया जायेगा.उन्होंने कहा कि इसके लिए डीपीआर तैयार किया जा रहा है. नगर परिषद की मुख्य पार्षद प्रियंका सुमन ने रेलवे क्रॉसिंग संख्या 26 तारा धमौन में अंडर पास बनाने का प्रस्ताव डीआरएम के सामने रखा तो उन्होंने आश्वासन दिया. मुख्य पार्षद ने कहा की नगर परिषद से पार्क का निर्माण रेलवे परिसर में करेंगे, डीआरएम ने कहा कि हम पार्क निर्माण में सहयोग करेंगे. जिससे रेलवे स्टेशन और शहर सुंदर दिख सके. मौके पर समाज सेवी प्रभाष चंद्र राय, सीनियर डी ए एन, सीनियर डीएएन-1, एबीइन, स्टेशन अधीक्षक शैलेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.

error: Content is protected !!