शिक्षा ही गरीबी को मिटा सकता है : डा आलम

समस्तीपुर: जिले के शिवाजीनगर प्रखंड के कर्पूरी चौक स्थित ज्ञानोदय शिशु मंदिर परिसर में शिक्षक-अभिभावक बैठक हुई. मुख्य अतिथि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विभूतिपुर के डॉ फैयाज आलम को पाग व चादर से सम्मानित किया गया. बैठक में अभिभावकों के बीच बच्चों के पठन-पाठन एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर चर्चा की गई. सरकार के निर्देश पर विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति सहित सभी महत्वपूर्ण बातों की जानकारी दी गयी. मुख्य अतिथि डॉ आलम ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में शिक्षा ही गरीबी को मिटा सकता है. बेहतर शिक्षा हासिल करने के बाद ही ऊंचे मुकाम पर जाकर कोई भी व्यक्ति परचम लहरा सकता है. इसीलिए सभी काम को करते हुए बच्चों को शिक्षित कर परिवार सहित समाज का विकास करें. कार्यक्रम में उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी अपनी-अपने बातों को रखा. मौके पर प्रधानाचार्य रोशन कुमार, सत्यम कुमार, राकेश कुमार, गुंजन कुमार, सज्जन कुमार, प्रवीण झा, नीतीश कुमार, खुशबू कुमारी, शालिनी कुमारी, पवन कुमारी, कंचन कुमारी, आयुषी कुमारी, सुप्रिया कुमारी, संजू कुमारी, ज्योति कुमारी, सुमन कुमारी, नवीन मिश्र, संगीता कुमारी, चंदन कुमारी आदि थे.

error: Content is protected !!