समस्तीपुर : समस्तीपुर शहर के काशीपुर स्थित नॉर्थ बिहार की सबसे विश्वसनीय संस्थान शिक्षा वाटिका शिक्षण संस्थान से जेईई मेन में 06 छात्रों ने 90 पसेंर्टाइल लाकर संस्थान के साथ जिले का नाम रोशन किया है. जिसमें सच्चिदानंद काे 97.67 पर्सेंटाइल शाम्भवी काे 97.09 पर्सेंटाइल,अंकित काे 96.86 पर्सेंटाइल, निखिल को 92.68 पर्सेंटाइल, शिवम को 91.95 पर्सेंटाइल, प्रणव काे 90.05 पर्सेंटाइल प्राप्त हुआ है. इस मौके पर संस्थान के निदेशक एनके चौधरी ने बच्चाें को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि विगत चौदह वर्षाें से शिक्षा वाटिका के छात्रों ने हर साल जेईई मेन, जेईई एडवांस तथामेडिकल में बेहतर से बेहतर रिजल्ट देते आये हैं. इसी परंपरा काे जारी रखते हुये . इस साल भी जेईई मेन जनवरी एटैम्प्ट में 06 छात्रों ने 90 पर्सेंटाइल से अधिक अर्जित किया है. उन्होंने बताया कि जिन छात्रों का इस एटैम्प्ट में कम पर्सेंटाइल लाये हैं उन्हें हतोत्साहित होने कि आवश्यकता नहीं है. वे अप्रैल एटैम्प्ट के लिये एवं उसके आगे जेईई एडवांस के लिये पुन: तैयारी में मन से लग जाना चाहिये.ऐसे बच्चाें के लिये संस्थान में अलग से शॉर्ट टर्म रिविजन काेर्स के साथ-साथ जेईई एवं मेडिकल के लिये टेस्ट सीरिज भी प्रारंभ है. उन्होंने कहा कि छात्रों के मेहनत एवं शिक्षकाें के कुशल मार्गदर्शन से हीं यह सफलता प्राप्त हो पाती है. इस मौके पर संस्थान के चेयरमैन जीपी चाैधरी ने कहा कि जीतते वहीं हैं, जो सपने देखने की हिम्मत रखते हैं. सही पारखी हाथाें में पहुंचने के बाद एक मामूली पत्थर भी काेहिनूर बन सकता है. ठीक उसी तरह साधारण छात्र में भी छिपी असाधारण प्रतिभा काे सही प्लटे फॉर्म व मार्ग दर्शन मिल जाये तो वह भी अच्छा परिणाम दिखा सकता है. साथ ही संस्थान के निदेशक ने बताया कि सत्र 2024–25 के लिये बोर्ड के साथ जेइई एडवांस, जेईई मेन्स एवं नीट कि तैयारी करना चाहते हैं उनके लिए नामांकन प्रारंभ हैऔर 100 पर्सेंट तक स्कॉलरशिप भी दिया जा रहा है.