समस्तीपुर : जो शिक्षक योगदान किये हैं, उनकी पड़ताल शुरू की गई है. इसमें जो फर्जी शिक्षक पकड़े जायेंगे, उन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. नवनियुक्त विद्यालय शिक्षकों के थंब इम्प्रेशन का मिलान के लिए जिला स्तर पर बुलाये जाने वाले शिक्षकों की संख्या का निर्धारण इस प्रकार किया गया है, ताकि जनवरी में सभी नवनियुक्त शिक्षकों का सत्यापन पूर्ण हो सके. नवनियुक्त शिक्षकों की पहचान के लिए संबंधित स्कूल के एचएम या प्रभारी प्रधानाध्यापक को भी अनिवार्य रूप से उनके साथ बुलाया जा रहा है. फर्जी शिक्षकों की पहचान के लिए नव नियुक्त शिक्षकों के परीक्षा के समय लिये गये अंगूठे के निशान से मिलान किया जा रहा है. यदि बीपीएससी द्वारा लिए गये थंब इन्प्रेशन का मिलान नहीं होता है तो यह माना जायेगा कि वे फर्जी शिक्षक हैं और उनकी गहन छानबीन कर प्राथमिकी व गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी. इसके साथ ही आधारकार्ड की हिस्ट्री को देखा जायेगी कि पिछले 6 महीनों में उन्होंने अपने आधारकार्ड में क्या-क्या बदलाव किये हैं. डीईओ मदन राय ने बताया कि प्रखंडवार शिक्षकों के सत्यापन के लिए तिथि निर्धारित कर दी गयी है. मोहनपुर प्रखंड के शिक्षकों के लिए 8, ताजपुर के लिए 9, कल्याणपुर के लिए 10, बिथान के लिए 11, उजियारपुर के लिए 12 जनवरी की तिथि निर्धारित की गयी है. इसी तरह वारिसनगर के लिए 14 व 15, विभूतिपुर के लिए 16, मोहिउद्दीननगर व शिवाजीनगर के लिए 17, दलसिंहसराय व विद्यापतिनगर के लिए 18, सरायरंजन के लिए 19, मोरवा के लिए 20, पूसा व समस्तीपुर के लिए 21, हसनपुर के लिए 22, खानपुर के लिए 23, पटोरी के लिए 24 व सिंघिया के लिए 25 जनवरी निर्धारित की गयी है. सभी बीईओ व एचएम को निर्देश दिया गया है कि पांच बजे के बाद शिक्षा भवन में शिक्षकों का सत्यापन किया जायेगा. दरअसल, अध्यापक को उनके अंगूठे के निशान से सत्यापन कराने के लिए संबंधित विद्यालय के प्रधान को भी साथ आना जरूरी किया गया है. इसके लिए शिक्षकों को विद्यालय अवधि यानि पांच बजे या उसके बाद से ही डीईओ कार्यालय आना होगा. इसके अलावे संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भी अपने-अपने प्रखंड के विद्यालय अध्यापक को उनके विद्यालय प्रधान के साथ डीईओ कार्यालय में अपनी उपस्थिति में थंब इम्प्रेशन से सत्यापन का कार्य कराने का निर्देश दिया गया है. वैसे विद्यालय अध्यापक जो थंब इम्प्रेशन से सत्यापन कराने के लिए निर्धारित तारीख को उपस्थित नहीं होंगे. ऐसे में पहली नजर में ये समझा जायेगा कि वैसे विद्यालय अध्यापक फर्जी हो सकते हैं और उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. अभ्यर्थी अपने साथ बीपीएससी के एडमिट कार्ड, औपबंधिक नियुक्ति पत्र, विद्यालय योगदान का पत्र, आधार कार्ड एवं एक फोटो साथ में लाना सुनिश्चित करेंगे.
र्रवाई की जायेगी. नवनियुक्त विद्यालय शिक्षकों के थंब इम्प्रेशन का मिलान के लिए जिला स्तर पर बुलाये जाने वाले शिक्षकों की संख्या का निर्धारण इस प्रकार किया गया है, ताकि जनवरी में सभी नवनियुक्त शिक्षकों का सत्यापन पूर्ण हो सके. नवनियुक्त शिक्षकों की पहचान के लिए संबंधित स्कूल के एचएम या प्रभारी प्रधानाध्यापक को भी अनिवार्य रूप से उनके साथ बुलाया जा रहा है. फर्जी शिक्षकों की पहचान के लिए नव नियुक्त शिक्षकों के परीक्षा के समय लिये गये अंगूठे के निशान से मिलान किया जा रहा है. यदि बीपीएससी द्वारा लिए गये थंब इन्प्रेशन का मिलान नहीं होता है तो यह माना जायेगा कि वे फर्जी शिक्षक हैं और उनकी गहन छानबीन कर प्राथमिकी व गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी. इसके साथ ही आधारकार्ड की हिस्ट्री को देखा जायेगी कि पिछले 6 महीनों में उन्होंने अपने आधारकार्ड में क्या-क्या बदलाव किये हैं. डीईओ मदन राय ने बताया कि प्रखंडवार शिक्षकों के सत्यापन के लिए तिथि निर्धारित कर दी गयी है. मोहनपुर प्रखंड के शिक्षकों के लिए 8, ताजपुर के लिए 9, कल्याणपुर के लिए 10, बिथान के लिए 11, उजियारपुर के लिए 12 जनवरी की तिथि निर्धारित की गयी है. इसी तरह वारिसनगर के लिए 14 व 15, विभूतिपुर के लिए 16, मोहिउद्दीननगर व शिवाजीनगर के लिए 17, दलसिंहसराय व विद्यापतिनगर के लिए 18, सरायरंजन के लिए 19, मोरवा के लिए 20, पूसा व समस्तीपुर के लिए 21, हसनपुर के लिए 22, खानपुर के लिए 23, पटोरी के लिए 24 व सिंघिया के लिए 25 जनवरी निर्धारित की गयी है. सभी बीईओ व एचएम को निर्देश दिया गया है कि पांच बजे के बाद शिक्षा भवन में शिक्षकों का सत्यापन किया जायेगा. दरअसल, अध्यापक को उनके अंगूठे के निशान से सत्यापन कराने के लिए संबंधित विद्यालय के प्रधान को भी साथ आना जरूरी किया गया है. इसके लिए शिक्षकों को विद्यालय अवधि यानि पांच बजे या उसके बाद से ही डीईओ कार्यालय आना होगा. इसके अलावे संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भी अपने-अपने प्रखंड के विद्यालय अध्यापक को उनके विद्यालय प्रधान के साथ डीईओ कार्यालय में अपनी उपस्थिति में थंब इम्प्रेशन से सत्यापन का कार्य कराने का निर्देश दिया गया है. वैसे विद्यालय अध्यापक जो थंब इम्प्रेशन से सत्यापन कराने के लिए निर्धारित तारीख को उपस्थित नहीं होंगे. ऐसे में पहली नजर में ये समझा जायेगा कि वैसे विद्यालय अध्यापक फर्जी हो सकते हैं और उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. अभ्यर्थी अपने साथ बीपीएससी के एडमिट कार्ड, औपबंधिक नियुक्ति पत्र, विद्यालय योगदान का पत्र, आधार कार्ड एवं एक फोटो साथ में लाना सुनिश्चित करेंगे.