गनौली में कुआं में गिरे भाई-बहन, एक की मौत

समस्तीपुर: शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के डुमरा मोहन पंचायत गनौली गांव में गुरुवार की सुबह छठ पूजा को लेकर फूल तोड़ने गये एक ही परिवार के भाई-बहन कुएं में गिर गये. इस घटना में बहन की मौत हो गई. वहीं घायल भाई का इलाज जारी है. जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष छोटेलाल सिंह मौके पर पहुंच कर मृतका की लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतका की पहचान दरभंगा जिला के बहेरी थाना क्षेत्र के हावी डीह उत्तरी कुमार पोखर गांव निवासी सरोज पंडित की पुत्री रंजना कुमारी (10) के रुप में की गयी है. वहीं जख्मी बालक की पहचान हर्ष कुमार (8) के रुप में बतायी गयी है. दोनों भाई-बहन अपनी मां लक्ष्मी देवी के साथ ननिहाल गनौली शिवजी पंडित के घर छठ पूजा देखने आये थे. घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों का बताना है कि खरना की सुबह रंजना अपने छोटे भाई हर्ष के साथ गांव के ही काली मंदिर के समीप फूल तोड़ने गई थी. जहां पास में ही जर्जर पुराना कुआं है. वह बांस की झझरी से ढका था. अचानक दोनों बच्चे फूल तोड़ने के दौरान पुराने कुएं में जा गिरे. आवाज सुनकर पास में खड़े लोगों ने शोर मचाया. जिसके बाद ग्रामीण रामबली मंडल, मनोज कुमार आदि कुएं के अंदर जाकर काफी मशक्कत के बाद दोनों भाई-बहन को कुएं से बाहर निकाला. इसके बाद दोनों को स्थानीय डॉक्टर के पास ले गये. जहां डॉक्टरों ने रंजना कुमारी को मृत घोषित कर दिया. हर्ष कुमार का इलाज चल रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतका के पिता मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. घटना के बाद बचाने गये ग्रामीण रामबली मंडल भी बीमार हो गये हैं. उनका भी इलाज चल रहा है. इधर, घटना के बाद मृतका की मां लक्ष्मी देवी, नाना शिवजी पंडित सहित अन्य परिवार के सदस्यों के चीत्कार से माहौल गमगीन बना है.

error: Content is protected !!