समस्तीपुर: जिले के हसनपुर चीनी मिल की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया गया. मथवा पंचायत भवन में आयोजितकार्यक्रम का उद्घाटन डीसीएलआर बखरी किशन कुमार, चीनी मिल के जीएम आरके तिवारी, चीनी मिल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एमके अमन, गढ़पुरा पीएचसी प्रभारी डॉ रामकृष्ण गुप्ता, स्थानीय मुखिया अशोक कुमार एवं मुखिया संघ अध्यक्ष संतोष झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ववलित कर किया. भूमि उप समाहर्ता श्री कुमार ने चीनी मिल के गांव-गांव में इस तरह के आयोजन की सराहना की. चीनी मिल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एमके अमन ने बताया कि ऐसे शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण जनता को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि इस शिविर में समस्त रोगों के परामर्श के लिए चिकित्सा जगत के प्रसिद्ध चिकित्सकों ने भाग लिये. शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सपना भारती, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. करिश्मा कुमारी, जेनरल फिजिशियन डॉ. विशाल कुमार ने लोगों को स्वास्थ रहने के आवश्यक सुझाव दिये. मौके पर गन्ना उपाध्यक्ष डॉ. रामवीर सिंह, सुग्रीव पाठक, पुनीत चौहान, दीपक कुमार, वीर सिंह यादव, चिकित्सक सहायक उमेश कुमार, लालबाबू यादव, अरुण कुमार पोद्दार, घनश्याम पोद्दार, स्कीन्दर यादव आदि मौजूद थे.