समस्तीपुर : स्पिक मैके के बैनर तले आदर्श कला मंडल पटोरी द्वारा मुरादाबाद सैनिया घराना के विख्यात सारंगी वादक उस्ताद कमाल साबरी का सारंगी वादन कार्यक्रम प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय पटोरी के सभागार में आयोजित किया गया. तबले पर संगत कर रहे थे श्याम मोहन. कार्यक्रम की शुरुआत राग शुद्ध सारंग में अलाप से हुई. आलाप की धुन पर श्रोता ध्यानमग्न होते दिखे. अलाप के बाद जब बंदीश की धुन बजी कि श्रोता झूम उठे. कार्यक्रम में उस्ताद साबरी ने सारे जहां से अच्छा, हम होंगे कामयाब, रघुपति राघव राजा राम, वैष्णो जन ते तेने कहिए… जैसे एक से एक धुन बजाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम के समापन में राग मॉड में जैसे ही केसरिया बालमा पधारो नी मारे देश की धुन सारंगी से निकली श्रोताओं की तालियां रुकने का नाम नहीं ले रही थी. कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य इंद्रजीत कुमार, उमाशंकर ठाकुर, स्पिकमैके संयोजक रंजीत निर्गुणी, राजेन्द्र कुमार, सत्येन्द्र कुमार, रामार्चा प्रसाद राय ने दीप प्रज्ज्वलित किया. स्पिक मैके संयोजक रंजीत निर्गुणी ने कहा कि शास्त्रीय विधाओं को सहेजना हमारा मौलिक कर्त्तव्य है. प्राचार्य ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बार बार होने चाहिए. धन्यवाद ज्ञापन उमा शंकर ठाकुर ने किया.