समस्तीपुर : जिले के सरायरंजन नरघोघी स्थित श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज अस्पताल का रविवार को सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकार्पण किया. लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री ने अस्पताल के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण किया. सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने श्रीराम जानकी मेडिकल एवं अस्पताल के निर्माण कार्यों एवं व्यवस्थाओं के बारे में बताया. इस क्रम में श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पर आधारित एक लघु फिल्म की प्रस्तुति की गयी.श्रीराम जानकी मठ के द्वारा भूमि दिये जाने के कारण इस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का नामाकरण श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल किया गया है. अस्पताल के निर्माण में केन्द्र सरकार ने भी सहयोग दिया है. उद्घाटन कार्यक्रम में केन्द्र सरकार के केन्द्रीय 21 एकड़ में बने इस श्रीराम जानकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पांच सौ बेड के अस्पताल के साथ-साथ 100 सीटों पर मेडिकल की पढ़ाई होगी. उद्घाटन के साथ ही यहां ओपीडी व इमरजेंसी की सेवा शुरू कर दी गयी है. उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने जनसभा के लिये बने मंच पर आकर अपने 1 मिनट 27 सेकेंड के संबोधन में कहा कि लोगों का अब इलाज के लिये इधर उधर जाने की जरूरत नहीं है, यहां लोग अब अपना इलाज यहीं आकर करायेंगे.यहां सभी प्रकार के इलाज की सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में जल्द ही नामांकन शुरू होगा. यहां 100 सीटों पर एमबीबीएस की पढ़ाई होनी है. भविष्य में बेड की संख्या 500 से बढ़ाकर एक हजार किया जायेगा. यहां ट्रीटमेंट आज से ही शुरू कर दिया गया है.कार्यक्रम को संबोधित करते हुये बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री की बातों को दोहराते हुये लोगों से अपना इलाज अब यहीं आकर कराने की बात कही. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज, अस्पताल को पाकर आप सब लोग खुश हैं न, मिलजुलकर रहिये. उद्घाटन समारोह में केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, वित्त वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्यमंत्री विजय कुमार चौधरी, विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, शिक्षा मंत्री आलोक कुमार मेहता, राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, विधायक अजय कुमार, अख्तरूल इस्लाम शाहीन, एमएलसी डॉ. तरुण कुमार, कारी सोहेब, विधायक राजेश कुमार सिंह, रणविजय साहू, विरेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे.