श्रीराम महायज्ञ को ले कलश शोभा यात्रा से आस्था ने भरी उड़ान

समस्तीपुर : देवनगरी विद्यापतिधाम के पार्श्र्व अवस्थित गढसिसई श्रीराम जानकी ठाकुरवाड़ी में रविवार से नौ दिवसीय श्रीराम महायज्ञ का शुभारंभ हुआ. इसे लेकर एवं एक भव्य अस्थामयी कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. यात्रा में 501 कन्याओं व सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भी भाग लिया. श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी यज्ञस्थल से माथे पर सुसज्जित कलश लेकर जब शोभा यात्रा गढसिसई पंचवटी स्थान से होते हुए मनोकामना चौक से मनियारपुर के रास्ते ग्लोरिया हाईस्कूल होते हुए गाजे बाजे और रथ के साथ निकली तो इसकी धार्मिक सुन्दरता देखने लायक थी. सम्पूर्ण वातावरण प्रभु श्रीराम मय दिखा. कण-कण में भक्तिभाव फैलता गया. जय श्रीराम के नारों और भक्तिगीतों से वातावरण अनुगुंजित रहा. जैसे सनातन धर्म पूरे परवान चढ़ा हो.हनुमान गढ़ी अयोध्या से आये हुए संत महंथ राम सुन्दर दास महाराज यज्ञाचार्य पंडित धनंजय शास्त्री, विशिष्ट अतिथि महंथ राजू दास, महंथ हनुमान गढी अयोध्याधाम और कई वेदाचार्यगण के मार्गदर्शन में यह यज्ञ प्रारंभ किया गया है. कलश यात्रा की अगुआयी कर रहे महंथ श्रीराम सुंदर दास ने कहा कि सभी यज्ञों में श्रीराम महायज्ञ सर्वश्रेष्ठ माना गया है. इसके करने व शामिल होने से धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष चारों पुरुषार्थ की प्राप्ति होती है. कहा कि साथ ही मानसिक संपुष्टि व शारीरिक पुष्टि मिलती है. यह पुत्र पौत्र आदि का सुख देने वाला और शौर्य प्रदान करने वाला यज्ञ है. बताया कि इस यज्ञ के करने से शत्रुओं के विनाश एवं परम शांति की प्राप्ति होती है. मीडिया प्रभारी एवं गायत्री परिवार के जिला पदाधिकारी अमरकांत झा ने बताया कि सोमवार से प्रातःकाल देवपूजन और हवन तथा संध्या से श्रीराम कथा कथावाचक देवकृष्ण महाराज प्रस्तुत करेंगे. मौके पर यज्ञ समिति के अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह, सचिव मुकेश कुमार सिंह, सदानंद भूषण, कृष्णन्दन प्रसाद सिंह, कन्हैया कुमार सिंह, आशुतोष कुमार वत्स, संतोष कुमार सिंह, नरेश महतो, नवीन कुमार झा, प्रद्युम्न ठाकुर, पंडित चन्द्रभूषण झा आदि उपस्थित थे.