समस्तीपुर : बिरसिंहपुर स्थित संत पॉल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में एक दिवसीय सृजन शिल्प कार्यशाला का आयोजन बुधवार को हुआ. क्रियान्वयन सांस्कृतिक कमेटी द्वारा किया गया. इसमें समस्त प्राध्यापक के साथ बीएड, डीएलएड के प्रशिक्षुओं ने भाग लिया. इस कार्यशाला में कला कुन्ज सिवान से हरिश्चन्द्र कुमार ने शिल्प कला के बारे में क्ले मिट्टी से निर्मित विभिन्न कृति को सिखाने का पूरा प्रयास किया. प्रशिक्षुओं ने बड़े मनोयोग से सीखने का प्रयत्न किया. अपने जीवन में संकल्प लिया. प्राचार्या डॉ रोली द्विवेदी ने अधिगम की दृष्टिकोण से प्रशिक्षुओं से कहा शिक्षा में शिल्पकलाओं की उपयोगिता, शिक्षा के साथ सृजनात्मकता का होना आवश्यक है. मौके पर प्रशिक्षुओं को बताया कि इस तरह के कार्यशाला से सर्वांगीण विकास होता है. अतः इस कार्यशाला से हमारे प्रशिक्षुओं निश्चित रूप से लाभान्वित होंगे.