.समस्तीपुर: शहर के कोरबद्घा स्थित संत कबीर इंटर कालेज में शुक्रवार को एसटीईटी पास अभ्यर्थियों को प्रमाण-पत्र वितरण प्रारंभ किया गया. इस दौरान प्रशासनिक अव्यवस्था के कारण अभ्यर्थियों को काफी कठिनाई हुई. सर्टिफिकेट वितरण के लिए बनाए गए अलग अलग काउंटर पर पहले दिन अभ्यर्थियों की भीड़ थी. दिनभर प्रतिक्षा के बाद अघिकांश अभ्यर्थी निराश होकर लौट गए. खासकर दूर दराज से आए अभ्यर्थियों को काफी कठिनाई हुई. इस दौरान प्रशासनिक अव्यवस्था के खिलाफ नाराजगी जताया. जानकारी के अनुसार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 में सफल स्थानीय अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र वितरण के लिए शहर के कोरबद्घा स्थित संत कबीर इंटर कालेज में सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. जिले के सभी प्रखंडों से एसटीईटी में पास सफल अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र वितरण के लिए 16 से 22 फरवरी तक कार्य अवधि में तिथि निर्धारित की गई. महाविद्यालय परिसर में विषयवार अभ्यर्थियों के अलग अलग 12 काउंटर बनाए गए . पहले दिन सभी काउंटर अभ्यर्थियों की भीड रही. काउंटर पर अभ्यर्थियों से परीक्षा का नामांकन पत्र जमा कराकर उसके हिसाब से प्रमाण पत्र वितरण किया जा रहा था. लेकिन अभ्यर्थियों की संख्या इतनी अघिक थी कि कर्मियों को सर्टिफिकेट वितरण में काफी कठिनाई हुई. इधर, अव्यवस्था से नाराज अभ्यर्थी बीच बीच में हंगामा भी कर रहे थे. अभ्यर्थियों का कहना है कि बिषयवार अलग अलग तिथि में अभ्यर्थियों को बुलाकर प्रमाण पत्र वितरण करना चाहिए. एकसाथ सभी बिषयों के अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र के लिए आमंत्रित किया गया. इससे अभ्यर्थियों को भी कठिनाई हो रही है. जिलेभर में अभ्यर्थियों की संख्या करीब 17 हजार बताई गई है. जो 22 अलग अलग विषयों के बताए गए हैं.