समस्तीपुर : जलभराव की दुश्वारियों से जूझ रहे शहर को स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम से राहत मिलेगी. नगर निगम क्षेत्र के दादपुर में सोमवार को इस प्रोजेक्ट को मूर्त रूप देने के लिए विधिवत भूमि पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ मेयर अनिता राम, डिप्टी मेयर रामबालक पासवान व अन्य पार्षदों ने संयुक्त रूप से किया. मेयर ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र को जल जमाव से मुक्ति दिलाने के लिए कृत संकल्पित हैं. विदित हो कि मेयर के प्रयास से बुडको ने 48.25 करोड़ की लागत से प्रोजेक्ट तैयार किया है. प्रथम चरण में शहर के काशीपुर तिरहुत अकादमी से सोनवर्षा चौक, गंगापुर रोड होते हुए जमुआरी नदी तक, ताजपुर रोड एलआइसी कार्यालय से शंभूपट्टी होते हुए जमुआरी नदी और भोला टाकिज रेलवे गुमटी के पास से पूसा रोड होते हुए गरुआरा चौर में मोइन तक कुल 11 किलोमीटर में स्टार्म वाटर ड्रेनेज बनाया जायेगा. अभी शहर में ड्रेनेज सिस्टम नहीं रहने के कारण जल जमाव की समस्या बनी हुई है. जगह-जगह नाले पर अतिक्रमण और खुला नाला होने के कारण जल जमाव की समस्या बनी हुई है. स्टॉर्म वाटर प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद शहर के पश्चिमी क्षेत्र में करीब एक दर्जन से अधिक वार्डों में जल जमाव की समस्या समाप्त हो जायेगी. विभिन्न मुहल्ले से निकलने वाले नालों को ड्रेनेज से कनेक्ट किया जायेगा. अभी तक मोहल्ले में जो भी नाला बनाये गये हैं वह जल निकासी में ही व्यवधान उत्पन्न कर रहे है. स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज से जमुआरी नदी और बूढ़ी गंडक नदी में जल प्रवाहित करने के लिए गंगापुर रोड में जमुआरी नदी के पास संप हाउस और गरुआरा चौर में मोइन के पास स्लूस गेट का निर्माण कराया जायेगा. संप हाउस में गटर व नाले का पानी स्टोर किया जाता है. इसके माध्यम से या तो स्टोर किये पानी को पंप के सहारे या अन्य माध्यम से जल की निकासी कराई जाती है अथवा संप हाउस के साथ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाकर जल को शुद्ध भी किया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार ताजपुर रोड में इनकम टैक्स ऑफिस के एक ओर 4.20 किलोमीटर व दूसरी ओर 4.5 किमी कलवर्ट से आगे जमुआरी नदी तक कुल 8.70 किमी नाला बनाया जायेगा. जिससे निगम में जुड़े यहां के सात गांव का पानी निकल सकेगा. पूसा रेलवे गुमटी के समीप से पूसा रोड में शहर के कलवर्ट तक 2.40 किमी व दूसरी ओर 1.86 किमी कुल 4.26 किमी में नाला बनाया जाना है. इस नाले से पानी चकनूर स्लुईस गेट से बूढ़ी गंडक नदी में पहुंचाया जायेगा.