समस्तीपुर : समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के सातवें और अंतिम दिन कार्यक्रम की अध्यक्षता वरीय प्राध्यापक डॉ. सच्चिदानंद तिवारी ने की. नेतृत्व कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. महेश कुमार चौधरी ने किया. डॉ. सच्चिदानंद तिवारी ने कहा कि स्वयंसेवक का काम और व्यवहार ही उसकी पहचान होनी चाहिए. स्वयंसेवक का कार्य, स्वभाव, व्यवहार, कार्य क्षमता ही उसकी पहचान है. इन सात दिनों में जो कुछ भी सीखा है उन्हें जीवन में अपनायें. जिससे आपके परिवार,समाज, राष्ट्र एवं विश्व को कल्याण हो सके. रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह एवं रक्तवीर सम्मान-2023 से सम्मानित किया गया. साथ ही विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को मेडल एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया. शिविर को सफल बनाने में सहयोग करने वाले दलनायक अमरजीत कुमार एवं दलनायिका हेमा कुमारी को कार्यक्रम पदाधिकारी ने स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर डॉ. लक्ष्मण यादव, डॉ. आशीष पाण्डेय, डॉ. मोनालिशा, डॉ. सौम्येन्दु मुखर्जी एवं डॉ. निर्मल सिंह समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.