समस्तीपुर: नये वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ताजपुर नगर परिषद ने बजट पारित कर दिया है. इसमें विकास योजनाओं को खास तबज्जाे दी गयी है. सदस्यों ने विंदुवार चर्चा करने के बाद अपनी मुहर लगा दी. इसको लेकर शनिवार को स्थानीय नगर परिषद सभागार में मुख्य पार्षद अनीता कुमारी की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें 2024-25 के बजट पर चर्चा हुई. इसके बाद कुल 52 करोड़ 73 लाख रुपये का बजट पारित हुआ. यह बजट पिछले वित्तीय वर्ष की अपेक्षा लगभग 7 करोड़ रुपये अधिक का बजट है. इस अवसर पर विधायक रणविजय साहू, उप मुख्य पार्षद पूनम देवी, कार्यपालक पदाधिकारी सशक्त समिति के सदस्य संजय दास, माधव कर्मशील, कृति प्रिया, वार्ड पार्षद अहमद रजा उर्फ मिंटू बाबू, मुकेश मेहता, नुसरत प्रवीण, शबनम खातून, तबसुम खातून, अजहर आलम, अशोक राय, अशोक कुमार, सोनू कुमार, दुर्गा साह समेत सभी वार्ड पार्षद मौजूद थे. बजट पारित होने के बाद अध्यक्ष ने बताया कि बजट में विकास मॉडल को ध्यान में रखा गया है. नगर परिषदवासियों के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा. नप इओ ने भी बजट पर अपनी प्रसन्नता जताते हुए कहा कि बजट में दर्शाये गये विंदुओं और उसके लिए प्रावधान की गयी राशि का ध्यान रखा गया है.