: बिथान थाना की पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए चोरी हुए ट्रैक्टर को बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अजीत कुमार सिंह उर्फ अजीत सिंह उर्फ बेचू सिंह के रूप में की गई है. वह पनसला गांव का निवासी है, जो बेलदौर थाना क्षेत्र अंतर्गत खगड़िया जिले में स्थित है. पुलिस के अनुसार, आरोपी लंबे समय से चोरी की इस घटना में संलिप्त था और उसकी तलाश लगातार की जा रही थी. बताया गया कि बिथान निवासी निर्दोष यादव का ट्रैक्टर कुछ दिन पूर्व चोरी हो गया था. पीड़ित की शिकायत पर बिथान थाना में कांड संख्या 86/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. मामला दर्ज होते ही पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू की और घटना से जुड़े सुराग जुटाने में लग गई. थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र राजू के निर्देशन में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया. टीम ने गुप्त सूचना और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर बेलदौर थाना क्षेत्र में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस को सफलता मिली और चोरी किया गया ट्रैक्टर बरामद कर लिया गया. इसी क्रम में एक अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी से आवश्यक पूछताछ की गई, जिसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि इस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच जारी है और आवश्यकता पड़ने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ट्रैक्टर चोरी कांड का खुलासा, एक युवक गिरफ्तार
