समस्तीपुर : समस्तीपुर मंडल संसदीय समिति की बैठक में बुधवार को राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने जयनगर से गया ट्रेन परिचालन की मांग रखी. इसको लेकर प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजने का आदेश दिया ताकि मिथिलांचल के लोगों को पिंडदान के लिए गया जाने के साथ अन्य यात्रियों को सुविधा मिल सके. समस्तीपुर, दरभंगा से वाया पाटलिपुत्र नई दिल्ली के लिए तेजस की तर्ज पर एक नई ट्रेन का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजने की बात कही. यात्रियों की सुविधा के लिए 13225/26 जयनगर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस एवं 13021/13022 रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव कर्पूरीग्राम रेलवे स्टेशन पर देने की मांग की. मुक्तापुर रेलवे स्टेशन पर रैक प्वाइंट होने के बाद रेलवे गुमटी पर घंटों प्रतीक्षा करनी पड़ती है. जाम की समस्या को देखते हुए रेल ब्रिज निर्माण की नितांत आवश्यकता जतायी. मिथिलांचल के छात्र-छात्राओं को नीट एवं इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए कोटा में पढ़ने के लिए छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अभिभावक को हो रही कठिनाई को देखते हुए दरभंगा से कोटा के लिए एक सुपर फास्ट ट्रेन चलाने की आवश्यकता है. समस्तीपुर मंडल से खुलने वाली अधिकांश ट्रेनों में साफ-सफाई के साथ-साथ यात्री सुविधा का अभाव है. समस्तीपुर से नई दिल्ली के लिए सुपर फास्ट ट्रेन चलायी जाये. समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के गेट नंबर 1 एवं 2 को अतिक्रमणमुक्त कर सौंदरीकरण किया जाये. 12947/48 अहमदाबाद एक्सप्रेस को सप्ताह में दो दिन समस्तीपुर में चलाने का प्रस्ताव दिया जाये. जननायक एक्सप्रेस ट्रेन में अनारक्षित श्रेणी के साथ-साथ शयनयान एवं एसी कोच को जोड़कर चलायी जाये.