ठंड के कारण आठवीं कक्षा तक के वर्ग संचालन पर 20 तक रोक

समस्तीपुर : भीषण ठंड को देखते हुए डीएम के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने तत्काल प्रभाव से सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में पहली से लेकर आठवीं कक्षा तक के पठन-पाठन पर 20 जनवरी तक प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं, नौवीं से ऊपर की कक्षाओं को सुबह 10:00 से 04:00 बजे तक संचालित किया जा सकेगा. वर्ग 09 से 12 तक के छात्रों के लिए संचालित विशेष कक्षा / प्रायोगिक परीक्षा भी अनिवार्य रूप से उपरोक्त अवधि में ही सम्पन्न करा लिया जाये. वहीं शिक्षक अपने पूर्व निर्धारित अवधि (09:00 पूर्वाहन से 05:00 बजे अपराह्न तक) विद्यालय में उपस्थित रहेंगे. डीईओ की ओर से जारी निर्देश के बाद जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालय को इस निर्देश का पालन करना आवश्यक होगा. डीएम के आदेश में कहा गया है कि बढ़ती हुई ठंड और शीतलहर के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है. इसलिए आठवीं तक के बच्चों का स्कूल बीस जनवरी तक बंद रहेगा. दरअसल, मौसम में आए बदलाव के कारण कनकनी और शीतलहर बढ़ गया है. ऐसे में जिला प्रशासन ने बच्चों की सेहत को देखते हुए यह निर्णय लिया है.

error: Content is protected !!