समस्तीपुर: बिथान थाना क्षेत्र के जगमोहरा वाटरवेज बांध पर पिछले दिनों ठेकेदार को गोली मारने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस अपहरण की सुपारी देने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार महिला ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। इस मामले में थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि मामले के वैज्ञानिक अनुसंधान में जगमोहरा गांव निवासी राजेश कुमार सिंह की पत्नी रंजना देवी का नाम सामने आया. इसके बाद उक्त महिला से पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान महिला ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारते हुए बताया कि रुपये की लेनदेन का मामला था. इसी कारण उसने ठेकेदार का अपहरण करवाने के लिये कुछ अपराधियों से साठगांठ की थी. कागजी कार्यवाही पूरी कर न्यायिक हिरासत में महिला को भेजा गया है. दूसरी ओर पुलिस सूत्रों का बताना है कि उक्त महिला राजेश का अपहरण कर उससे रुपया एंठने के फिराक में थी लेकिन घटना के समय राजेश के विरोध के कारण अपराधियों को फायरिंग करना पड़ा जिससे पूरा मामला ही पलट गया। बताते चले कि जगमोहरा पंचायत के बेजोड़ सराकता गांव निवासी राजकुमार सिंह के 45 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार सिंह उर्फ गोहल सिंह को बुधवार की रात अपराधियों ने गोली मारी थी. परिजनों ने इलाज के लिये बेगूसराय के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. जख़्मी व्यक्ति पंजाब में रहकर सेलर की ठीकेदारी का काम करता है. दो माह पूर्व अपने गांव आया था. गांव में ब्याज पर भी रुपये लगाने का काम किया करता था.