समस्तीपुर: जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के किशनपुर युसूफ गांव के निकट एसएच 88 पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की शाम ट्रक और ऑटो में टक्कर हो गया. जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के रायपुर बुजुर्ग पंचायत के वार्ड 20 निवासी जागबली गिरी के पुत्र बेचन गिरी (30) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि दिवंगत बेचन गिरी अपने परिवार वालों एवं संबंधियों के साथ ऑटो पर सवार होकर लड़की देखने के लिए मोरवा मंदिर जा रहे थे. इसी बीच एसएच 88 पेट्रोल पंप के निकट टेंपो एक ट्रक की चपेट में आ गया. जिसमें युवक की मौत हो गई. अन्य चार लोग घायल हो गये. घायलों की पहचान मृतक की मां इंदु देवी, पंकज गिरी शिव कुमार सहनी एवं एक अन्य के रूप में हुई है. सभी घायलों का इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है. इधर, मृतक बेचन गिरी अपने पीछे पत्नी एवं चार बच्चे को इस दुनिया में छोड़कर चल बसा. घटना के आक्रोश में ग्रामीणों ने दो घंटा तक सड़क जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. मुवावजे की मांग करने लगे. सूचना पर सरायरंजन पुलिस पहुंची. पुलिस ने पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजीत साह, पूर्व जिला परिषद हरेराम सहनी, पूर्व सरपंच मुकेश कुमार समेत कई जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आक्रोशित ग्रामीणों को समझाकर सड़क जाम समाप्त कराया. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया. इधर, घटना के बाद मृतक के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.