टूटे हुए जबड़े का बोन प्लाटिंग से किया सफल ऑपरेशन

समस्तीपुर : एक बार फिर अपोलो डेंटल चीनी मिल कैंपस समस्तीपुर के चिकित्सकों द्वारा टूटे हुए जबड़े को बोन प्लेटिंग के माध्यम से सफलतापूर्वक जोड़ा गया. बताते चलें कि शहर के चीनी मिल कैंपस स्थित वशिष्ठ सदन के अपोलो डेंटल में आये दिन आधुनिक दंत चिकित्सा को नित्य नया अंजाम दिया जा रहा है. जानकारी अपोलो डेंटल की निदेशक प्रमुख डॉ ज्ञानेंद्र कुमार ने बतायी. डॉ ज्ञानेंद्र कुमार बताते हैं कि राजेश कुमार (काल्पनिक) को दिवाली के रात में सड़क दुर्घटना में भीषण चोट लगने के कारण नीचे एवं ऊपर दोनों जबड़ा बुरी तरह से टूट गया था. नीचे का जबड़ा तीन भाग में व ऊपर का जबड़ा चार भाग में टूटा हुआ था. इसका सफलतापूर्वक ऑपरेशन करके ठीक किया गया. इस ऑपरेशन में लगभग 4 घंटे लगे. चिकित्सीय टीम में डॉ ज्ञानेंद्र कुमार के अलावा डॉ दयानंद कुमार, डॉ फारूक आजमी एवं डॉ महानंद कुमार व अन्य सहयोगी ने मिलकर अंजाम दिया. अपोलो डेंटल के चिकित्सक डॉ दयानंद कुमार बताते हैं कि हमारी संस्था जिले में आधुनिक चिकित्सा देने के लिए जानी जाती है दांत एवं मुंह संबंधित सभी प्रकार की बीमारी का सफलतापूर्वक एक ही छत के नीचे हर संभव इलाज किया जाता है.

error: Content is protected !!