11वीं की वार्षिक परीक्षा 13 और नौवीं की 16 मार्च से, विशेष कक्षा भी चलेगी

समस्तीपुर : जिले के सभी प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक विद्यालयों में वर्ग संचालन और परीक्षा के लिए वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है. ग्यारहवीं की वार्षिक परीक्षा 13 मार्च से वहीं नौवीं की वार्षिक परीक्षा 16 मार्च से होगी. यह 16, 18, 19 और 20 मार्च तक चलेगी. वहीं 11वीं की वार्षिक परीक्षा 13 से 20 मार्च तक चलेगा. एक से आठवीं तक अर्द्धवार्षिक परीक्षा 18 से 24 सितंबर तक होगी. बता दें कि बिहार बोर्ड की ओर से परीक्षा कैलेंडर जारी करने के एक दिन बाद शिक्षा विभाग ने अन्य कक्षाओं के लिए भी कैलेंडर जारी कर दिया है. वर्ष 2024 की परीक्षा कैलेंडर के अनुसार एक अप्रैल से नया सत्र शुरू हो जायेगा. नये सत्र शुरू होने के बाद वार्षिक परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्रों की विशेष कक्षा चलाई जायेगी. एक से चार तक वार्षिक परीक्षा 21 मार्च से शुरू होगी. इससे पहले 18 मार्च तक कक्षाएं नियमित रूप से चलेगी. वार्षिक परीक्षा 21, 23, 25 और 28 मार्च तक आयोजित होगी. वहीं पांचवीं और आठवीं की वार्षिक परीक्षा 18 से 21 मार्च तक चलेगा. पांचवीं, आठवीं, नौवीं और 11वीं के वार्षिक परीक्षा में छात्र अगर अनुत्तीर्ण होते हैं तो ऐसे छात्रों के लिए दो माह का विशेष कक्षाएं चलाई जायेंगी. यह परीक्षा एक से 25 अप्रैल 2024 तक ली जायेगी. परीक्षा कैलेंडर के अनुसार नौवीं से 12वीं तक की मासिक परीक्षा 24 मई शुरू होगी. नौवीं और दसवीं का 24, 25, 27 और 28 मई को आयोजित की जायेगी. वहीं 11वीं और 12वीं की मासिक परीक्षा 24, 25, 27, 28 और 29 मई को आयोजित होगी. इसके बाद नौवीं और दसवीं की जून की मासिक परीक्षा 24 से 27 जून तक ली जायेगी. वहीं 11वीं की मासिक परीक्षा 22 से 29 जुलाई तक ली जायेगी. सभी इंटर एवं मैट्रिक शिक्षण संस्थानों में कंटीन्युअस असेसमेंट सिस्टम (सीएएस) लागू कर हर माह असेसमेंट किया जायेगा. सभी संस्थानों का हर महीने असेसमेंट होता रहेगा. स्कूलों में मासिक परीक्षाएं शुरू की गई हैं. उसकी मॉनिटरिंग की जाएगी. साथ ही लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम की स्थापना की जायेगी. लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम से शिक्षा-व्यवस्था में सुधार का प्रयास किया जायेगा.

error: Content is protected !!