समस्तीपुर: मोरवा प्रखंड क्षेत्र के इन्द्रवारा पंचायत के उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरुषोत्तमपुर में ग्रामीणों ने गुरुवार को जमकर बवाल काटा. विद्यालय में तालाबंदी की. विद्यालय की व्यवस्था को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो रहे थे. ग्रामीणों का कहना था कि विद्यालय में साफ-सफाई का घोर आभाव है. विद्यालय परिसर के अगल-बगल में आ सामाजिक तत्व घूमते रहते हैं. जिससे कई साइकिल भी चोरी हो चुकी है. इस मौके पर वार्ड सदस्य पुतुल देवी के द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर अनियमितता बरतने का आरोप लगाया गया. वहीं श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय की व्यवस्था को लेकर कई बार आवाज उठाई गई है. लेकिन लगातार विद्यालय की व्यवस्था गिरती जा रही है. विद्यालय प्रबंधन कमेटी की ना तो बैठक होती है और नहीं लोगों को इसकी जानकारी होती है. विद्यालय परिसर में चारों तरफ गंदगी का अम्बार लगा है. मौके पर एचएम जय प्रकाश कुमार के द्वारा बताया गया कि विद्यालय की व्यवस्था को लेकर लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. उनके आने के बाद लगातार व्यवस्था के में सुधार हो रहा है. मौके पर पहुंचे पंचायत समिति सदस्य प्रभात कुमार सिंह के द्वारा कई रजिस्टरों की जांच की गई. विद्यालय की व्यवस्था में सुधार लाने को निर्देश दिये गये. इस मौके पर धीरज कुमार, पंकज कुमार, तारकेश्वर निराला समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
पुरुषोत्तमपुर विद्यालय में ग्रामीण ने काटा बवाल किया तालाबंदी
