विद्यापतिधाम रेलवे की अतिक्रमित भूमि पर चला बुलडोजर, कई आशियाने हुए ध्वस्त

समस्तीपुर : जिले के विद्यापतिधाम रेलवे स्टेशन के निकट बुधवार को रेलवे की जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराया गया. इसमें रेल प्रशासन ने स्थानीय प्रशासन के साथ ने बुलडोजर के जरिए हठधर्मी अतिक्रमणकारी के बसेरा को ध्वस्त कर दिया. वहीं कुछ लोगों प्रशासन के तेवर को देख अपने मकान व दुकान को आनन फानन में हटा लिया. कतिपय लोगों ने रेलवे से भूमि लीज पर लिये जाने की बात कह ने हो हंगामा कर कार्रवाई में बाधा उत्पन्न की. जिससे कुछ समय के लिए कार्रवाई की रफ्तार धीमी पड़ गई. आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर रेल मंडल ने विद्यापतिधाम रेलवे स्टेशन परिसर के आसपास अतिक्रमण खाली कराने का निर्णय लिया था. एक माह पूर्व ही रेल प्रशासन ने 67 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी कर खाली करने का निर्देश जारी किया था. अतिक्रमित भूमि को खाली नहीं किये जाने पर रेल प्रशासन ने बलपूर्वक अतिक्रमण हटाया. इससे दर्जनों स्थायी, अस्थायी घर, मकान, दुकान, पशुशेड, वाहन शेड आदि ध्वस्त हो गये. इस दौरान कतिपय तथाकथित अतिक्रमणकारियों ने नोटिश नहीं मिलने का हवाला देते हुए जमकर हंगामा करते हुए बुलडोजर वाली कार्रवाई में गतिरोध पैदा किया. जिससे कुछ देर के लिए संपूर्ण परिसर शोर- शराबे में डूबा रहा. स्थिति आपस में ही दो पक्षों में भिड़ने की बन गई. एक पक्ष अतिक्रमण हटाये जाने तो दूसरा पक्ष कार्रवाई रोके जाने की जिद करने लगे. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी अजय कुमार ने आक्रोशित लोगों को शांत कराते हुए आधिकारिक तौर पर कब्जा वाले जमीन का कागजात प्रस्तुत करने की मांग की. तब मामला शांत हुआ. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह अंचलाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि किसी कारणवश कुछ लोगों को रेलवे द्वारा जारी नोटिस नहीं मिल पाया है. रेल विभाग से ऐसे अतिक्रमणकारियों की सूची जारी करने की बात कही गई है. वहीं विरोध करने वाले लोगों से कब्जा वाली भूमि के कागजात की मांग की गई है. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने बताया कि रेलवे की जमीन पर वर्षों से कब्जा जमाये कुछ लोग रेलवे से लीज पर जमीन लिए जाने की बात कर रहे हैं. अतिक्रमण खाली कराने में रेल प्रशासन की ओर से सीनियर सेक्शन इंजीनियर प्रवीण कुमार, आरपीएफ पटोरी थाना प्रभारी राणा प्रताप सिंह, हवलदार राम कृष्ण मीणा स्थानीय प्रशासन की ओर से एसएचओ फिरोज आलम, एएसआई रंजीत कुमार सिंह सहित पुलिस बल मौजूद थे.

error: Content is protected !!