समस्तीपुर: विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में शुक्रवार की सुबह पूर्व से आ रहा जमीनी विवाद आखिरकार खूनी रंजिश में बदल गया. एक पक्ष ने विवादित भूमि पर बनी झोपड़ी में आग लगा दी. आगजनी की घटना का विरोध करने पर तीन गोलियां मारकर युवक को गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. जख्मी की पहचान गांव के दिलीप सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार उर्फ मिंटू (32) के रूप में कई गयी है. जख्मी को इलाज के लिए पहले बेगूसराय ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने युवक की गंभीर स्थिति को देख बेहतर चिकित्सा के लिए पटना रेफर कर दिया है. घटना के सभी आरोपी फरार बताये जाते हैं. घटना सूचना पर डीएसपी विवेक कुमार शर्मा के नेतृत्व में पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. बताया जाता है कि जख्मी युवक व उसके एक पड़ोसी के साथ कुछ वर्षों से भूखंड के एक टुकड़े को लेकर विवाद है. विवादित भूमि पर जख्मी युवक ने कुछ माह पहले झोपड़ी खड़ी कर दी थी. ऐसे लेकर दूसरे पक्ष में पूर्व का तनाव और गहरा गया. परिणाम स्वरूप दूसरे पक्ष ने झोपड़ी में आग लगा दी. फिर प्रतिकार करने पर दनादन गोली मारकर एक पक्ष के युवक को जख्मी कर दिया. बताया जाता है कि युवक को दो गोली सीने में व एक गोली पैर में लगी है. पुलिस ने घटना स्थल से दो खोखा बरामद करने की जानकारी दी है. घटना के बाद जख्मी युवक के पिता से जानकारी पाकर पुलिस ने आरोपी के घर की सघन तलाशी ली. गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस घटना स्थल के पास कैंप कर रही है. समाचार प्रेषण तक घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी जा सकी है.
विवादित जमीन में बनी झोपड़ी में लगायी आग, फिर युवक को मारी गोली
