यात्रा के साथ अयोध्या से आयी कलश व अक्षत का किया वितरण

समस्तीपुर : श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से आये कलश का अक्षत पूजन एवं वितरण कार्यक्रम शोभायात्रा के साथ किया गया. हरपुर रेवाड़ी पंचायत स्थित श्रीराम जानकी मंदिर से रविवार को यात्रा की शुरुआत की गई. इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रखंड संयोजक सुजय कुमार पांडेय की अध्यक्षता में कलश वितरण किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि नरघोघी मठ के महंत श्री श्री 108 शिवराम दास की उपस्थिति में प्रखंड के सभी 28 पंचायतों के लिए कलश दिया गया. कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया गया. कार्यक्रम के जिला संयोजक एवं आरएसएस के जिला कार्यवाह शिवम कुमार ने बताया कि 500 वर्षों के संघर्ष के बाद अयोध्या में मंदिर निर्माण हुआ है इसलिए 1 जनवरी से 15 जनवरी के बीच प्रत्येक परिवार में अयोध्या का अक्षत पहुंचाना है. 22 जनवरी को मंदिर के उद्घाटन के समय हर घर में दीपावली मनाना है. मौके पर संघ के सह जिला कार्यवाह विशाल गौतम, संघ चालक विजय कुमार सिंह, रंजीत कुमार पांडेय, मुखिया ममता देवी, मुखिया प्रतिनिधि रंधीर कुमार मिश्रा, पंचायत संयोजक उमेश सिंह, चैता दक्षिणी के पूर्व मुखिया कमलकांत राय, सरपंच सुनील पासवान, रामकरण पासवान, महामंत्री अश्वनी कुशवाहा, रामबाबू राय, दुखन राय, जयराम चौधरी, मनोज झा, संतोष सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

error: Content is protected !!