यात्री बस पलटी, तीन की मौत, एक दर्जन जख्मी

समस्तीपुर,: खानपुर थाना क्षेत्र के रेबड़ा मोड़ के समीप समस्तीपुर बहेड़ी मार्ग में सोमवार सुबह समस्तीपुर से बहेड़ी की ओर जा रही यात्रियों से भरी मिनी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. इस दुर्घटना में बस के उपचालक, एक स्कूली छात्रा और एक यात्री समेत तीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं करीब एक दर्जन यात्री जख्मी हो गए. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई थी. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से बस के अंदर यात्रियों को तत्काल बाहर निकाला और जख्मियों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो को गंभीर हालत में सदर अस्पताल रेफर कर दिया. मृतक की शिनाख्त शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के रजौड़ रामभद्रपुर गांव के वार्ड 5 निवासी बिहारी मंडल के 40 वर्षीय पुत्र नामदेव मंडल, खानपुर थाना क्षेत्र के रेवड़ा वार्ड 3 निवासी महेश शर्मा के दस वर्षीय पुत्री निखिला कुमारी उर्फ प्रिया, दरभंगा जिला के बहेड़ी थाना के अम्मा गांव निवासी फुलो दास के 35 वर्षीय पुत्र बौकू चौपाल के रुप में हुई है. दुर्घटनाग्रस्त वाहन का चालक फरार है. सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष मो फहीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. इधर, घटना से आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त यात्री बस में जमकर तोड़फोड़ किया. रेबड़ा मोड़ के समीप समस्तीपुर बहेड़ी मार्ग को जाम कर हंगामा किया. वे सभी प्रशासन से मृतक के आश्रितों को मुआवजा और बस मालिक पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. बाद में स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों के आश्वासन बाद सड़क जाम समाप्त कराया गया. करीब तीन घंटा तक यातायात प्रभावित रहा.जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह दस बजे समस्तीपुर से यात्रियों को लेकर बहेड़ी की ओर जा रही एक टाटा 407 मिनी यात्री बस रेबड़ा मोड़ के समीप अनियंत्रित होकर सामने एक बिजली के पोल से टकराया और सड़क किनारे पटल गया. इस क्रम में रास्ते से होकर स्कूल जा रही स्थानीय रेबड़ा गांव के दस वर्षीय छात्रा निखिला कुमारी उर्फ प्रिया यात्री बस के नीचे दब कर मौत हो गई. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई थी. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से बस के अंदर से यात्रियों को बाहर निकाल गया. स्कूली छात्रा समेत बस के उपचालक नामदेव मंडल और एक यात्री बौकी चौपाल की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी. जख्मियों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र में भर्ती कराया गया. जहां गंभीर हालत में जख्मी दरभंगा के बिरौल थाना के करहरी गांव निवासी 30 वर्षीय गयासुद्दीन और अम्मा गांव के 22 वर्षीय सोनू कुमार को इलाज के सदर अस्पताल रेफर कर दिया. दुर्घटनाग्रस्त यात्री बस की स्थिति जर्जड़ बताई गई है. थानाध्यक्ष मो फहीम ने बताया कि सदर अस्पताल में अंत्यपरीक्षण के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है. दुर्घटनाग्रस्त यात्री बस को जब्त कर लिया. चालक फरार है. आवेदन मिलते ही अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.

error: Content is protected !!