समस्तीपुर : शहर के वीमेंस कॉलेज में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव 2023-24 का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. सुरेंद्र प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. प्रो. सिंह ने प्रतिभागियों और उपस्थित अतिथियों को प्रेरित करते हुए कहा कि युवा महोत्सव सृजनात्मकता और रचनात्मकता का अवसर प्रदान करता है. युवाओं को लगातार उच्च दर्शन और विचारों के साथ चलते रहना चाहिए. उन्होंनेे कहा कि भारत एक बड़ा लोकतांत्रिक देश है. किसी भी देश का विकास उस देश के युवाओं पर ही हमेशा से निर्भर करता रहा है. हम यह कह सकते हैं कि युवा ही राष्ट्र का संरचनात्मक और कार्यात्मक ढांचा है. प्रत्येक राष्ट्र की तरक्की का आधार उसकी युवा पीढ़ी होती है, जिसकी उपलब्धियों से उस राष्ट्र का विकास होता है. राष्ट्र का भविष्य युवाओं के सर्वांगीण विकास में निहित है. ऐसा इसलिए कि युवा ही राष्ट्र निर्माण में सर्वोच्च भूमिका का निर्माण करते हैं. कुलपति ने महोत्सव की तैयारी और व्यवस्था के लिए प्रधानाचार्या प्रो सुनीता सिन्हा की भूरी-भूरी प्रशंसा की. बेस्ट प्रिंसिपल कहा. प्रधानाचार्या प्रो. सुनीता सिन्हा ने आगत अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ, शाल, पाग और मोमेंटो से स्वागत करते हुए युवा महोत्सव के कार्य दायित्व के लिए विश्वविद्यालय के प्रति आभार व्यक्त किया. कहा कि राष्ट्र का सर्वांगीण विकास और भविष्य वहां रहने वाले नागरिकों की शक्ति और क्षमता पर निर्भर होता है. इसमें प्रमुख रूप से योगदान उस राष्ट्र के युवाओं का होता है. किसी भी राष्ट्र को प्रौद्योगिकी, शोध, विज्ञान, चिकित्सा, शिक्षा तथा सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक विकास के लिए उत्तरदायी माना जाता है. जब युवा अपने प्रयासों के साथ अपनी पूर्ण क्षमता के साथ यही काम करता है तो उसकी गणना की जाती है. भारत में युवाओं की सबसे बड़ी संख्या है, जिन्हें यदि सही दिशा में प्रशिक्षित किया जाए और वे अपना योगदान सही दिशा में दें तो भारत देश संपूर्ण विश्व में सबसे उच्च कोटि का बन जायेगा. विश्वविद्यालय खेल पदाधिकारी प्रो अजय नाथ झा उत्तम प्रदर्शन के लिए प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि युवावस्था जीवन की वह अवधि है,जो शक्ति और क्षमता के साथ आगे बढ़ती है. किसी भी समस्या का समाधान युवा सकारात्मकता से हल करना जानता है. मंच संचालन डा विजय कुमार गुप्ता व धन्यवाद ज्ञापन आयोजन सचिव डा कुमारी अनु ने किया. इस महोत्सव में 27 विधा में प्रतिभागी भाग ले रहे है. मंगलवार को पोस्टर मेकिंग, क्ले मोल्डिंग, मेंहदी और कार्टूनिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. मौके पर बीआरबी के प्रधानाचार्य डॉ वीरेन्द्र कुमार चौधरी, आरएनएआर के प्रधानाचार्य प्रो सुरेन्द्र प्रसाद, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अमृत झा, मनीष राज, अजीत कुमार, प्रो सोनी सलोनी, नेहा कुमारी जायसवाल, फरहत जबीन, सुरेश साह सहित सभी शिक्षक और छात्राएं उपस्थित थे.