समस्तीपुर : बीएचयू के 103 वें दीक्षांत समारोह में रोसड़ा की छात्रा आस्था कुमारी को इतिहास विषय से स्नातकोत्तर में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने पर सम्मानित किया गया है. बीएचयू के स्वतंत्रता भवन के सुसज्जित सभागार में आयोजित समारोह में अतिथियों ने आस्था को इस उपलब्धि के लिए प्रमाण पत्र, साफा एवं पाग प्रदान कर सम्मानित किया. आस्था के इस सफलता पर माता अंजना देवी, पिता मनोज ठाकुर, अनामिका, अनुष्का एवं माणिक ने खुशी का इजहार किया है. सबधाई देने वालों में शिक्षक संजय कुमार ठाकुर, अजय ठाकुर, शंभूनाथ चौधरी, शंकर सिंह सुमन, मणि शंकर कुमार, ऋषि सिंह, रंजीत कुमार मिश्रा, विनोद गिरी, कमलेश कुमार झा, राजेश नीलकमल, जिला पार्षद मो. सिकंदर आलम, विनोद कुमार, कृष्ण कुमार लखोटिया, विजयव्रत कंठ, मुख्य पार्षद मीरा सिंह, ललन सिंह, सत्येंद्र कुमार नायक, सौरभ सुमन, धन्नू, दीपेश झा, विनोद देव, डॉ राजमणि नंदन, संजीत ठाकुर, सुबोध कुमार प्रसाद, सुरेश यादव, नीरज ठाकुर, मोहन पटवा, अजंता कुमारी, अजीत ठाकुर, विकास प्रियदर्शी, मनीष सहनी, आलोक कुमार झा, डॉ एस कुमार, संजू कुमारी, विजय शाह, दशरथ सहनी, रूपक चौधरी, राम कुमार, असदक जमाल, परमानंद सिंह, रामबालक ठाकुर, दुर्गा प्रसाद, अनीश राज, सुंदरम सूर्यवंशी, मिश्रा विश्व बारूद, अभिमन्यु ठाकुर आदि शामिल हैं.